दौड़ में छछरौली की प्रियंका अव्वल

By: Feb 1st, 2017 12:02 am

यमुनानगर तेजली स्टेडियम में महिला खेलकूद प्रतिस्पर्धा में महिलाओं ने दिखाया दम

यमुनानगर— महिला एवं बाल विकास विभाग यमुनानगर द्वारा जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय तेजली खेल परिसर में किया गया, जिसमें जिला के सभी खंडों की विजयी प्रतिभागियों के मध्य छह प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं, 100 मीटर रेस, 300 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 5 किलोमीटर साइकिल रेस, पोटेटो रेस व चाटी रेस करवाई गई। 100 मीटर रेस में खंड बिलासपुर से लक्ष्मी प्रथम, खंड रादौर से सुनीता द्वितीय, खंड सढौरा से रजनी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 300 मीटर रेस में खंड छछरौली से प्रिंयका प्रथम, जगाधरी शहरी से कुसुम द्वितीय व खंड छछरौली से शबनम तृतीय स्थान पर रही व 400 मीटर रेस में खंड छछरौली से रेणू प्रथम, इसी खंड से मीनाक्षी द्वितीय व खंड जगाधरी ग्रामीण से पूजा तीसरे स्थान पर रही। पांच किलोमीटर साइकिल रेस में खंड छछरौली से राखी प्रथम, खंड सढौरा से मनजीत कौर द्वितीय व खंड रादौर से गीता तीसरे स्थान पर रही। पोटेटो रेस में खंड बिलासपुर से मेवा देवी प्रथम, खंड जगाधरी शहरी से पुष्पा द्वितीय व खंड छछरौली से रामदुलारी तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार चाटी रेस में खंड बिलासपुर से सलिंद्रों प्रथम, खंड सढौरा से मनप्रीत कौर द्वितीय व खंड जगाधरी शहरी से रेखा तीसरे स्थान पर रही। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सरिता चौहान ने सभी विजेता महिलाओं को सम्मानित किया। प्रथम विजेताओं को 4100 रुपए, द्वितीय विजेताओं को 3100 रुपए तथा तृतीय विजेताओं को 2100 रुपए की राशि प्रदान की गई। इनाम की यह राशि विजेता महिलाओं के खातों में डाली गई।  कार्यक्रम में सूचना जन संपर्क विभाग के पूर्ण सिंह ने नारी शक्ति व उत्थान पर कविता सुनाई जिसे उपस्थित महिलाओं ने बहुत सराहा। इस मौके पर जिला की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, संरक्षण अधिकारी ऋचा बुद्विराजा, महिला सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी वर्कर भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App