धमकियां लिखने वालों का हफ्ते भर में पता लगाएं

सोलन —  सोलन जिला में जगह-जगह मिल रही आईएसआईएस की धमकियों को प्रदेश सरकार व प्रशासन द्वारा सिर्फ मजाक समझना सही नहीं बात नहीं है। यह बात बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिला सोलन के अध्यक्ष भरत साहनी ने कही। उन्होंने  कहा कि आईएसआईएस की धमकियां लिखने वाले का प्रदेश सरकार व प्रशासन एक सप्ताह में पता लगाए अन्यथा जिला मुख्यालय और पूरे जिला में भाजयुमो कार्यकर्ता जोरदार धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला नहीं ऐसी कई घटनाएं सोलन जिला के अंदर पहले भी  हो चुकी हैं, लेकिन  सरकार और प्रशासन इसे केवल किसी की शरारत बता रहे हैं। भरत साहनी ने कहा कि सरकार के मंत्रियों को यहां बिगड़ रही कानून व्यवस्था की कोई भी परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि सुबाथू के आर्मी एरिया में आईएसआईएस का फतवा चिपकाया गया व दीवारों पर बम धमाकों की धमकियां लिखी गई हैं, लेकिन अब भी सरकार व प्रशासन इसे शरारती तत्त्वों की शरारत बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी कसौली, धर्मपुर में आईएसआईएस की धमकियां लिखी गई थीं। इससे पहले आर्मी एरिया व आसपास के क्षेत्रों की पेयजल टंकियों में जहर मिलाने जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं। जिला के लोग इन घटनाओं के बाद दहशत में हैं और सरकार व प्रशासन इस ओर कोई भी उचित कार्रवाई करता नज़र नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों को अंजाम देने वालों को यदि एक सप्ताह के भीतर बेनकाब नहीं किया गया तो भाजयुमो कार्यकर्ता जिला भर में आंदोलन छेड़ेंगे। इस मौके पर भाजयुमो सोलन मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि सोलन अनजान लोगों की शरणस्थली बन गई है। यहां कौन व कितने लोग बाहर से आकर रह रहे हैं और उनकी क्या पृष्ठभूमि है, प्रशासन के पास इसका कोई रिकार्ड नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यहां के लोगों से भी अपील की है कि जब कोई भी व्यक्ति किसी को किराए पर मकान देता है तो उसकी पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाए। मुकेश शर्मा ने कहा कि कुछ अधिकारी स्थानीय जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, जिसकी मोर्चा कड़ी आलोचना करता है। इस मौके पर  जिला मीडिया सचिव गोपाल, सुनील, मंडल महामंत्री डा. अभिमन्यु भी मौजूद रहे।