धैर्य के साथ करें तैयारी

By: Feb 1st, 2017 12:07 am

cereerमनीष सोनी एचएएस परीक्षा-2015 में दूसरा रैंक हासिल किया

प्रशासनिक सेवा में करियर संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने मनीष सोनी से बातचीत की। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश…

एचएएस की तैयारी कब से शुरू कर देनी चाहिए ?

सिविल सेवा की तैयारी के लिए गे्रजुएशन के अंतिम वर्ष से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। जिससे कि पैटर्न, सिलेबस, स्टडी प्लान की तैयारी हो सके।

आपने अपनी तैयारी कैसे की और आपको प्ररेणा किस से मिली ?

समाज की सेवा करने की चाह से मुझे सिविल सेवा की तैयारी करने की प्ररेणा मिली। मैंने अपनी मास्टर डिग्री के साथ- साथ सिविल सेवा की तैयारी की।

क्या आपने इस परीक्षा के लिए विशेष कोचिंग ली।

जी नहीं, मैंने स्वयं ही इंटरनेट के माध्यम से किताबों का चुनाव कर पढ़ाई कर सफलता हासिल की है।

हिमाचली युवा इस फील्ड के लिए खुद को कैसे तैयार करें, कोई तीन टिप्स बताएं ?

युवा जो इस फील्ड में तैयारी कर रहे हैं, उन्हें आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम अैर धैर्यपूर्वक तैयारी करनी चाहिए। इसके साथ- साथ उन्हें निराश नहीं होना चाहिए।

इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए आपने कितने समय तक पढ़ाई की ?

सिविल सेवा की परीक्षा के लिए मैंने लगभग तीन साल तैयारी की। इससे पहले भी मैंने दो बार परीक्षा में भाग लिया था।

कौन से विषयों का आपने चयन किया ?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व वन विज्ञान विषयों का मैंने चयन किया था।

आपने इसी फील्ड को क्यों चुना, करियर के तो और भी कई विकल्प हैं ?

मैं समाज सेवा के क्षेत्र में जाकर सेवा करना चाहता हूं इसलिए ही मैंने इस क्षेत्र में नौकरी करने का फैसला लिया।

आप की मंजिल में जो चीज बाधा बनी, उसका जिक्र करें और आपने उस से पार कैसे पाया ?

मैं बतौर अध्यापक इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ाता हूं। कई बार व्यस्तता के कारण पढ़ने का समय नहीं मिल पाता था, लेकिन मेरी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आई।

हिमाचल के प्रशासनिक पक्ष में आप क्या सुधार करना चाहेंगे ?

मैं सरकार की योजनाओं को निम्न स्तर के लोगों तक पहुंचाने की प्रबल कोशिश करूंगा। इसके साथ ही सरकार और जनता के बीच की दूरी को भी कम करने के लिए पर्यासरत रहूंगा।

सिविल सेवा परीक्षा के बारे में और कोई जानकारी आप साझा करना चाहें?

सिविल सेवा परीक्षा में इस बार से पैटर्न में बदलाव किया गया है। इससे पहले परीक्षक अपनी इच्छा से दो विषयों का चुनाव कर सकते थे लेकिन अब परीक्षक एक ही विषय का चुनाव कर सकेंगे। इसके साथ ही अब हिमाचल के बारे में 33 प्रतिशत प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी विषयों का ज्ञान रखना अनिवार्य रहेगा।

नितिन राव, धर्मशाला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App