ध्यान से सुन लो ! बिना लाइसेंस न चलाएं गाड़ी

बिलासपुर —  बिलासपुर पुलिस आपका स्वागत करती है, आपकी सेवा में हमेशा तत्पर बिलासपुर पुलिस। जन-जन को यही संदेश नशामुक्त हो अपना देश… धूम्रपान को बढ़ावा, अपनी मौत को बढ़ावा… गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। बिलासपुर पुलिस अब लोगों को नशाखोरी, यातायात नियमों और चोरी जैसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए हर गली और चौराहे पर अनाउंसमेंट करके जागरूक करेगी। पुलिस ने बिलासपुर के कालेज चौक से इसकी शुरुआत कर दी है।  पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ ने इस सार्थक पहल को अंजाम देते हुए लोगों तक इस मैसेज को पहुंचाने के लिए यह अनूठा तरीका अपनाया है। यह पहली बार होगा जब बिलासपुर पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस तरह का तरीका अपनाया गया है। गुरुवार को कालेज चौक पर स्पीकर लगाकर इसकी शुरुआत कर दी गई है। अब  टै्रफिक लाइट पर रुकने वाले लोगों और यहां से गुजरने वाले पयर्टकों को हर समय यह संदेश इस बारे जागरूक करता रहेगा। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी संदेश दिया गया है, जिसके तहत गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, शराब व अन्य नशे का प्रयोग कर वाहन न चलाएं, अपनी गाड़ी को पार्किंग जोन में खड़ा करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, रात के समय हमेशा डीपर का इस्तेमाल करें, दुर्घटना के समय पीडि़त व्यक्ति की मदद करें, बिना लाइसेंस वाहन बिलकुल न चलाएं, गाड़ी में अधिक सवारियां बिठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर वाहन चालक का चालान काटने के साथ ही उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। इसके साथ ही एंबुलेंस को रास्ता अवश्य दें, गली मोहल्ले में घूमने वाले किसी भी संदिग्ध के बारे में नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी जानकारी दें, इसमें जानकारी देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा और अपने बैंक अकाउंट व एटीएम से संबंधित फोन पर किसी को भी न दें।