नगर परिषद-सैन्य प्रशासन ने नापी जमीन

सोलन – सेना क्षेत्र व नगर परिषद के अधिकारियों ने चंबाघाट तक बनने वाले फुटपाथ के लिए जमीन की निशानदेही की। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी व सेना के अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार सेंट ल्यूक्स स्कूल से चंबाघाट तक बनने वाले फुटपाथ के लिए सोमवार को निशानदेही की गई। बता दें कि शहरवासियों के सुविधा के लिए इस फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है। लगभग एक किलोमीटर तक इस फुटपाथ का निर्माण होगा। नगर परिषद द्वारा फुटपाथ बनाने के लिए सैन्य क्षेत्र से जमीन ली जाएगी, जिसके लिए सेना व प्रशासन कार्य कर रहा है।  इस पर जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी  बीआर नेगी ने बताया कि जमीन का स्थानांतरण होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।