नड्डा और अनुराग के खिलाफ ज्ञापन

बिलासपुर – बिलासपुर सदर कांग्रेस ने अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा की अध्यक्षता में केंद्र की भाजपा सरकार व केंद्रीय मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा, सांसद अनुराग ठाकुर की नाकामियों को उजागर करने हेतु उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को उपरोक्त नेताओं को पदच्युत्त करने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हुसैन अली, कांग्रेस खेतिहर किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, सदर मंडल बीडीसी अध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम, कांग्रेस खेल विभाग के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आदित्य मोहन कश्यप व प्रदेश सचिव अनुराग पंडित, प्रदेश कांग्रेस अनसूचित जाति प्रकोष्ठ के सचिव लेख राम बंसल आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर अधिवक्ता संकेत संख्यान, संजीव रनोट, अश्वनी वात्सायन, राकेश ठाकुर, विशाल रघु, अमित कुमार, गोपाल ठाकुर, विजय ठाकुर, नरेश कुमार के साथ ब्लॉक कमेटी पदाधिकारी प्रेम लाल, रतन वर्मा, कोषाध्यक्ष राज कुमार वर्मा, धर्मवीर, संजीव, मस्त राम, कमल देव, जोगिंद्र ठाकुर, जगजीत, मुनीष खान, रणजीत, रूप लाल,  इंद्र देव, देव राज के अलावा सदा राम, बृज मोहन, कुंदी, मस्त राम कटवाल, जय देव कटवाल,  व पंकज ठाकुर आदि वर्कर्ज ने भाग लिया।