नया सीरियल हर मर्द का दर्द

टेलीविजन धारावाहिक ‘बहू हमारी रजनीकांत’ की जगह अब जल्द ही दर्शकों को नया धारावाहिक ‘हर मर्द का दर्द’ देखने को मिलेगा, जिसका प्रसारण 14 फरवरी, यानी वेलेंटाइन्स डे से शुरू होगा। एक बयान के अनुसार, टेलीविजन चैनल ‘लाइफ  ओके’ पर प्रसारित होने वाला यह धारावाहिक पुरुषों द्वारा महिलाओं को समझने की समस्याओं पर आधारित है। इस नाटक में  लड़के के दिल के दर्द को समझने की कोशिश की है। फैसल मानते हैं कि यह ऐसा टॉपिक है, जो कभी भी खत्म नहीं होगा। हर बार इसका रूप बदल जाता है, लेकिन पति-पत्नी के झगड़े खत्म नहीं होते। फैसल का मानना है कि लड़कियों की दुनिया अलग और दिलचस्प होती है और उनकी साइकोलॉजी समझना इतना आसान नहीं होता है। स्टार प्लस के शो ‘सुमीत संभाल लेगा’ से होने वाली तुलना को लेकर फैसल अपनी बात रखते हैं कि वह अपने शो का बेस्ट देने की ही कोशिश करेंगे, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि रियल लाइफ  में फैसल को मर्द का दर्द नहीं सहना पड़ता है, क्योंकि उनकी पत्नी डाक्टर हैं, जो कि हर दर्द का इलाज निकालती हैं। साथ ही अभी उनकी शादी को केवल सात महीने ही हुए हैं। फैसल ने इससे पहले एकता कपूर के शो ‘कुमकुम भाग्य’ में काम किया है और उस शो में उन्होंने परम का किरदार निभाया था। उनके किरदार को काफी लोकप्रियता भी मिली थी। उस किरदार की पूरी परिकल्पना एकता ने ही की थी। फैसल हाल ही में फिल्म ‘ढिशूम’ में भी नजर आए थे।