नहीं मिलेगी परमानेंट एफिलिएशन

तय मापदंडों में खरा नहीं उतर पाए 45 सरकारी-निजी इंजीनियरिंग कालेज

हमीरपुर —  हिमाचल प्रदेश के किसी भी इंजीनियरिंग कालेज को इस बार भी परमानेंट एफिलिएशन नहीं मिलेगी। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर से संबद्धता प्राप्त 45 सरकारी व निजी कालेजों में कोई भी इसके मापदंड पर खरा नहीं उतरा है। संबद्धता के निर्धारित मापदंड पूरा करने वाले कालेजों को सिर्फ एक साल की टेंपरेरी एफिलिएशन प्रदान की जाएगी। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एफिलिएशन के लिए अलग-अगल समितियों का गठन कर दिया है। इसके तहत इंजीनियरिंग तथा फार्मेसी कालेजों का आधारभूत ढांचा परखा जाएगा। तकनीकी विश्वविद्यालय को सभी 45 कालेजों ने संबद्धता के लिए आवेदन किया है। हालांकि इनमें दो कालेजों की एफिलिएशन पिछले साल तकनीकी विश्वविद्यालय ने केंसिल कर दी थी। इस बार उन दोनों ही कालेजों ने संबद्धता के लिए दावा ठोंका है। विश्वविद्यालय के संबद्धता नियमों के तहत 10 साल की समयावधि का कार्यकाल पूरा करने वाले कालेज को ही स्थायी संबद्धता प्रदान की जाएगी। प्रदेश के अधिकतर निजी इंजीनियरिंग कालेजों की समयावधि सात साल का सफर ही पूरा कर पाई है। विवि के वाइस चांसलर प्रो. आरएल शर्मा छात्रों से लेकर डीन तक सभी से कालेजों की फीडबैक लेते हैं। इससे पहले सभी कालेजों ने अपने आधारभूत ढांचे और फैकल्टी की विवि को रिपोर्ट प्रेषित की है।

स्वाति इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में फर्स्ट

हमीरपुर — प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटेक पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां की छात्रा स्वाति राणा ने इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस विषय में स्वाति राणा के पिता कमलेश राणा गांव भरांग हमीरपुर निवासी ने बताया कि उनकी बेटी ने लगातार दूसरी बार हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है।