नारायण वैली बना क्रिकेट चैंपियन

कुल्लू  —  शेष बांसुकी क्रांतिकारी युवक मंडल द्वारा आयोजित लोहड़ी क्रिकेट कप को नारायण वैली एकादश ने 15 दिनों की कड़ी  मशक्कत के बाद अपने नाम कर लिया। 15 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 22 टीमें भाग ले रही थीं। सभी टीमों को पछाड़ कर फाइनल में थाटीवीड़ एकादश और नारायण वैली एकादश का आपस में कड़ा मुकाबला हुआ। नारायण वैली एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। थाटीवीड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 75 बनाए, वहीं दूसरी पारी में नारायण वैली ने चार विकेट खोकर 76 रन बनाकर लोहड़ी कप पर अपना कबजा कर लिया। इस प्रतियोगिता में विजय कुमार को मैन ऑफ  दि मैच चुना गया। विजय कुमार ने जहां बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, वहीं विजय कुमार ने जबरदस्त गेंदबाजी करके पांच विकेट भी झटके। लोहड़ी कप के समापन अवसर मुख्यातिथि के रूप में पहुंची ग्राम पंचायत थाटीवीड़ की प्रधान ठाकुरी देवी ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को यदि खेल की भावना से खेला जाए तो, इससे जहां युवाओं का जोश बना रहता है। वहीं युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना भी बनी रहती है। उन्होंने नारायण वैली एकादश को लोहड़ी कप भेंट करते हुए कहा कि इस टीम ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरे खेल भावना से ही खेल को खेला है। इस अवसर पर नारायण एकादश के कप्तान तिलक राज तथा थाटीवीड़ टीम के कप्तान पवन कुमार ने मुख्यातिथि का अभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर थाटीवीड़ पंचायत के उपप्रधान प्रेम सिंह, युवक मंडल के प्रधान खेम चंद, सचिव संजय कुमार, खेल अध्यक्ष बुध राम सहित युवक मंडल तथा पंचायत के कई पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।