नार्थ जोन के विजेताओं को इनाम

बीबीएन —  चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश में आयोजित नार्थ जोन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टेबल टेनिस चैंपियनशिप (महिला व पुरुष) का शुक्रवार को समापन हो गया। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की तरफ से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें पुरुषों की 60 टीमें व महिलाओं की 55 टीमों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश की ज्वाइंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स व अर्जुन अवार्डी सुमन रावत ने किया। इन प्रतियोगिताओं में 60 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। नार्थ जोन में महिला टीमों के मुकाबले में दिल्ली यूनिवर्सिटी की महिला टीम ने  यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद को हराकर महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला तीसरे स्थान पर रही। इस चैंपियनशिप में लखनऊ यूर्निवर्सिटी चौथे स्थान पर रही। नार्थ जोन पुरुषों के फाइनल मुकाबले में दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को हराकर पहला स्थान हासिल किया। इस मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर जबकि लखनऊ यूनिवर्सिटी यूपी तीसरे और जीएनडीयू यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर रही। समापन अवसर पर ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी (बाक्सिंग) धर्मेंद्र सिंह यादव ने नार्थ जोन के विजेताओं को इनाम बांटे। इसी तरह से आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टेबल टेनिस चैंपियनशिप महिला कैटेगिरी में यूनिवर्सिटी आफ मुंबई की टीम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को हराकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि कोलकाता यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही। पुरूषों की टीम में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई को हराकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि यूनिवर्सिटी आफ मुंबई ने तीसरा स्थान हासिल किया।