नालागढ़ में झूला पुल की रखी नींव

नालागढ़  — नालागढ़ शहर में नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे पहले झूला पुल की आधारशिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से रखी गई। यह पहला फुटब्रिज वार्ड-तीन व आठ को जोड़ता हुआ बनाया जा रहा है, जिससे इन दोनों वार्डों के लोगों सहित आम लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम व उपाध्यक्ष सरोज शर्मा के करकमलों द्वारा इस झूला पुल का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, पार्षद धर्मेंद्र राणा, पवन कुमार, आशा गौतम, अल्का वर्मा, नीलम खुल्लर, नीरू शर्मा, मनोज वर्मा, मनोनीत पार्षद बबला मल्होत्रा व शमीम अख्तर, जेई शरीफ मोहम्मद, सर्वेयर बलजीत राणा, पूर्व पार्षद बलजीत कौशिक, पंकज भारद्वाज, रूपेश शर्मा सहित लोग उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा दोनों वार्डों में 11 फुट चौड़ा और 20 फुट ऊंचा पुल निर्मित किया जा रहा है, जिससे करीब 30 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है। वार्ड-तीन व आठ में शनिदेव मंदिर के पास वाली गली से यह फुटब्रिज चोये वाले मंदिर के समीप तक बनेगा, जिसकी लंबाई करीब 150 फुट होगी। इस पुल के बनने से जहां लोगों को सीढ़ीनुमा रास्तों से छुटकारा मिलेगा, वहीं वह सीधे ही मंदिर सहित अन्य जगहों पर आसानी से जा सकेंगे।  परिषद के मुताबिक इस चार स्टैंड बनने वाले फुटब्रिज में तीन पिल्लर बनाए जाएंगे और यह नाले से करीब 20 फुट ऊंचा बनेगा, जो इन वार्डों सहित आम लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाएगा। बता दें कि चोये वाले नाले के पार प्रसिद्ध एवं धार्मिक चोये वाला मंदिर के अलावा बाबा बालक नाथ मंदिर, बाबा भारती शिव मंदिर के अलावा वार्ड-तीन के लोग यहां निवास करते है, जिनके लिए आवागमन के लिए यह फुटब्रिज मददगार साबित होगा। वार्ड-तीन के पार्षद पवन पम्मा व वार्ड-आठ की पार्षद नीरू शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर इस फुटब्रिज बनने से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, वहीं परिषद द्वारा एक नया वैकल्पिक मार्ग का कार्य भी करवाया जा रहा है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के तहत यह झूला पुल पहली बार दो वार्डों को जोड़ता हुआ बनाया जा रहा है, जिसकी टेंडर हो चुके है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य आरंभ होगा। नप अध्यक्ष महेश गौतम ने कहा कि परिषद समूचे शहर के विकास के लिए कृतसंकल्प है और प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास करवाया जा रहा है।