नालागढ़ में बहेगी अध्यात्म की बयार

नालागढ़ —  युग चेतना वात्सल्य पीठ नालागढ़ के तत्त्वावधान में वात्सल्य सत्संग का नालागढ़ में आयोजन होगा। रामायण हमें जीना सीखाती है शीर्षक वाले वात्सल्य सत्संग का आयोजन तीन मार्च से पुराने सीनियर सेकेंडरी छात्र स्कूल प्रांगण में होगा, जिसमें प्रवचनों की अमृतमयी वर्षा वात्सल्य मूर्ति साध्वी ऋतंभरा प्रवचनों की अमृतमयी वर्षा करेंगी। सत्संग शुभारंभ से पूर्व नालागढ़ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दिन रामदरबार की शोभायात्रा शहर के वार्ड-नौ स्थित दुर्गा माता मंदिर युग चेतना वात्सल्य पीठ आश्रम से निकलेगी, जो नगर परिक्रमा करते हुए सत्संग स्थल ओल्ड ब्वॉयज स्कूल पहुंचेगी, जहां पर उत्तर कांड का पाठ का आयोजन होगा। पाठ के पूर्ण होते ही केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा दीप प्रज्वलित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन बावा हरदीप सिंह, नालागढ़ के विधायक, जिप चेयरमैन धर्मपाल चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वृंदावन से पहुंचने वाले कलाकारों द्वारा दीप नृत्य, मयूर नृत्य, चरकुला, फूलों की होली की विशेष प्रस्तुति होगी और श्रीराम दरबार, शिव परिवार, बांके बिहारी के दिव्य छवि दर्शन की झांकी भी विशेष आकर्षण रहेगी। युग चेतना वात्सल्य पीठ नालागढ़ की संयोजिका साध्वी संपूर्णा ने कहा कि वात्सल्य मूर्ति दीदी मां साध्वी ऋतंभरा की पावन प्रेरणा से 501 परिवारों द्वारा मलमास 16 दिसंबर से श्रीरामचरित मानस का पाठ, परिवार के स्वास्थ्य, समृद्धि व परमानंद के निमित प्रारंभ हुआ है और वात्सल्य ममता, करुणा, परिवार के सुख-समृद्धि की देवी मां सर्वमंगला के बीज मंत्र का जाप भी निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ वात्सल्य धाम द्वारा तीन मार्च से पुराने सीनियर सेकेंडरी छात्र स्कूल के प्रांगण में जीवन के मर्म को दर्शाती रामचरित मानस कथा के प्रवचनों की अमृतमयी वर्षा साध्वी ऋतंभरा के द्वारा की जाएगी। वात्सल्य पीठ नालागढ़ के चेयरमैन हरविलास जिंदल ने कहा कि इस आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तरक्की लाल कौशल, किरण वर्मा, मीरा चंदेल, जितेंद्र शर्मा, प्रेम सिंह, दयाराम, हरबंस पटियाल, नसीब सैणी, रामलोक चौधरी, बग्गा राम, एसपी गुप्ता, एमएस नेगी, राजकुमारी, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पूज्या दीदी मां चार मार्च का सुबह 10 बजे बारियां में निर्माणधीन सेवा प्रकल्प का निरीक्षण करने भी जाएंगी। कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने कहा कि पांच मार्च को सुबह सात बजे से श्रीरामचरित मानस की पूर्णाहुति के निमित हवन होगा। पंडित प्रेम शर्मा व उनके सहयोगियों द्वारा नौ विशाल दिव्य कुंडों में 501 परिवारों द्वारा हवन किया जाएगा। मास्टर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पांच मार्च को साध्वी ऋतंभरा ईशरी गोशाला में गो पूजन करेगी ।