पठानकोट-मंडी की डीपीआर अप्रैल में

By: Feb 28th, 2017 12:01 am

केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने फोरलेन कंसल्टेंट प्रोसेस किया पूरा

हमीरपुर – पठानकोट-मंडी फोरलेन की डीपीआर का काम 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने इस फोरलेन के कंसल्टेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस आधार पर डेढ़ माह बाद चक्की बैंक-मंडी फोरलेन की डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनने आरंभ हो जाएगी। इससे पहले मटौर-शिमला फोरलेन के टेंडर खोले गए हैं। इस फोरलेन के लिए पांच फर्मों ने डीपीआर बनाने के लिए रुचि दिखाई है। जाहिर है कि केंद्रीय भूतल मंत्री नीतिन गडकरी ने पिछले साल हिमाचल प्रवास के दौरान राज्य में तीन नए फोरलेन की घोषणा की थी। इसके तहत चक्की बैंक से लेकर पठानकोट तथा शिमला से लेकर धर्मशाला तक नए फोरलेन घोषित किए थे। पिंजौर-नालागढ़-बद्दी बरोटीवाला को राज्य का नया फोरलेन घोषित किया गया है। इस कड़ी में केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने इन तीनों ही मार्गों की डिटेल प्रोजेक्ट बनाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस कड़ी में मटौर-शिमला के टेंडर पहले ही खोले जा चुके हैं। अब मंडी-पठानकोट के कंसल्टेंट तय कर लिए गए हैं। घोषित किए गए तीसरे फोरलेन बद्दी-नालागढ़ के लिए पहले से ही बनाई गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को आधार मान लिया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि इस मार्ग के लिए पहले से ही बनाई गई डीपीआर के कंसल्टेंट को अधिकृत कर शेष रहते खामियां पूरी कर ली जाएंगी। बहरहाल अब जल्द ही मंडी-पठानकोट और मटौर-शिमला  के मार्गों की डीपीआर का काम शुरू हो जाएगा। फोरलेन के क्षेत्रीय अधिकारी कर्नल आरएस पुरी ने खबर की पुष्टि की है।

कंसल्टेंट को मार्च 2018 तक वक्त

टेक्निकल विड में मिली क्लीयरेंस के बाद मटौर-शिमला फोरलेन का टेंडर फाइनांशियल मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसी बीच पठानकोट-मंडी फोरलेन के कंसल्टेंट के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए तीन फर्मों ने टेंडर भरे हैं। जरूरत पर दोनों फोरलेन पर नए बाइपास बन सकते हैं। रेलवे क्रॉसिंग और खड्ड-नालों पर पुलों के निर्माण के लिए सड़क मार्ग की लाइनमेंट बदल सकती है। डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टंेट फर्मों को मार्च, 2018 तक का समय मिलेगा। इससे पहले फोरलेन की लाइनमेंट और भू-अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App