परवाणू का कूड़ा चंडीगढ़ प्लांट में भेजेंगे

परवाणू —  परवाणू शहर को स्वच्छ व साफ -सुथरा रखने के लिए परवाणू शहर का कूड़ा-कचरा जल्द चंडीगढ़ प्लांट में भेजा जाएगा, जिससे औद्योगिक नगर परवाणू स्वच्छता में एक नया कदम उठाएगा। परवाणू शहर के कचरे को चंडीगढ़ प्लांट मे भेजने के लिए नगर परिषद द्वारा अगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दे कि हाल ही में नगर परिषद परवाणू द्वारा एक प्रोपोजल तैयार किया गया है, जिसे चंडीगढ़ स्थित जेपी सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट को भेजा है, जहां से मंजूरी मिलते ही शहर के सेक्टर-पांच में स्थित नगर परिषद परवाणू के डंपिंग साइट को खाली किया जाएगा और यहां के पूरे कचरे को चंडीगढ़ प्लांट में पहुंचाया जाएगा। गौर हो कि परवाणू शहर में नगर परिषद द्वारा कचरों के निपटान के लिए सेक्टर-पांच में डंपिंग साइट बनाया हुआ है, जहां पर रोजाना पूरे शहर के कचरों को नगर परिषद एकत्रित कर पहुंचाती है।  मौजूदा समय में यहां पर डंपिंग साइट पूरी तरह से भर चुकी है और यहां पर कचरा साइट से बाहर निकल कर नाले में गिर रहा है, जिसके कारण यहां से गुजर रहा नाला भी बंद होने की कगार में पहुंच गया है। यही नहीं यहां पर डंपिंग साइट में जगह न होने के कारण अन्य नालों में भी कचरों के गिराने के कई मामले सामने आए है, जिसके कारण परवाणू शहर में वातावरण भी काफी प्रदूषित होता जा रहा है औैर ऐसे में लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। चंडीगढ़ स्थित सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में मौजूदा समय में सोलन व बद्दी के कचरों को भी ठिकाना लगाया जाता है और यदि नगर परिषद परवाणू के प्रोपोजल को भी मंजूरी मिलती है तो शहर के कचरों को भी वहां पर पहुंचाया जाएगा। कचरे में आग लगने से मिलेगी जल्द मुक्ति परवाणू शहर में मौजूदा समय में डंपिंग प्वाइंट में जगह न होने के कारण लोग  नालों में कचरा फेंक रहे है। यही नहीं कूड़ा फेंकने के बाद उस कूड़े-कचरे में आग लगाने के मामले भी सामने आए थे, परंतु अब नप को चंडीगढ़ प्लाट से मंजूरी मिलते ही डंपिंग साइट को खाली कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को कचरों में आग लगाने से मुक्ति मिलेगी।