पहले एडवर्टाइजमेंट, फिर भरे जाएंगे पद

सोलन  —  सोलन प्रशासन ने जिला भर में स्टैंप विक्रेताओं द्वारा लाइसेंस प्राप्त करने के लिए किए गए सभी लंबित आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया है। जिला प्रशासन के पास यह आवेदन इच्छुक व्यक्तियों द्वारा अपनी मर्जी से भेजे गए थे। अब प्रशासन पूरी तरह पारदर्शिता लाते हुए नए आवेदन शीघ्र ही मांगेगा तथा इसके लिए मापदंड भी निर्धारित किए जाएंगे। जिला भर से आए कुल 54 आवेदनों को रद्द किया गया है। जिला के उपमंडलाधिकारी कार्यालयों, तहसील व उपतहसीलों में स्टैंप विक्रेताओं के  कुल 53 पद स्वीकृत हैं, किंतु 38 पद ही अभी तक भरे गए हैं। इनमें से 15 पद विभिन्न स्थानों पर रिक्त चल रहे हैं। रिक्त पड़े इन पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार लंबे अरसे से आवेदन कर रहे हैं। कुल 54 आवेदनकर्ताओं ने रिक्त चल रहे 15 पदों के लिए अभी तक प्रार्थना पत्र भेजे हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने इसके लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की तथा न ही रिक्त पदों के लिए कोई विज्ञापन दिया गया है। जिला प्रशासन ने अब इन सभी पुराने आवेदनों को निरस्त कर दिया है। अब नए सिरे से स्टैंप विक्रेताओं के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर यह प्रक्रिया शुरू हो सकती है। नए आवेदनों में बीपीएल, विधवा, स्वतंत्रता सेनानी इत्यादि श्रेणी से संबंध रखने वाले आवेदनकर्ताओं को प्राथमिकता भी दी जा सकती है। शेष सभी मापदंड पुराने ही होंगे तथा सार्वजनिक अधिसूचना भी जारी की जाएगी।

मर्जी से किए थे आवेदन

उपायुक्त  सोलन राकेश कंवर ने कहा कि पुराने आवेदन अपनी मर्जी से लोगों द्वारा भेजे गए थे तथा उन्हें विज्ञप्त नहीं किया गया था। इन सभी पुराने 54 आवेदनों को रद्द किया गया है तथा सार्वजनिक तरीके से विज्ञप्ति जारी करके पारदर्शी तरीके से इनको भरा जाएगा।