पहाड़ों की रानी में फिर लौट आई प्रचंड ठंड

शिमला— जिला शिमला में बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी के साथ फिर से ठंड लौट आई है। बारिश, बर्फबारी से न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई है। जिला शिमला में बीते रविवार शाम से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान जिला के खदराडा में ताजा हिमपात हुआ है। खदराडा में एक सेंटीमीटर हिमपात रिकार्ड किया गया है, वहीं जिला के मशोबरा में 5.0 मिलीमीटर और शिमला में 1.1 मिलीमीटर बारिश आंकी गई है। सोमवार को भी जिला शिमला में मौसम खराब बना रहा। राजधानी शिमला में सुबह से ही बारिश का क्रम शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा।  दोपहर के समय राजधानी में ओलावृष्टि भी हुई। सोमवार को राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो रविवार के मुकाबले पांच डिग्री कम है। मौसम विभाग की मानें तो जिला में मंगलवार को भी मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं,जबकि 22 से 26 फरवरी तक जिला में मौसम साफ बना रहने और धूप खिलने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।

मौसम में बदलाव देख बागबान खुश

मौसम में आए बदलाव से बागबानों में उम्मीद बंधी है। जिला शिमला में इन दिनों बागबानों द्वारा बागीचों में नए पौधे लगाए जा रहे हैं, वहीं कुछ क्षेत्रों में बागबानों ने पौधे रोपित कर दिए हैं। ऐसे में बारिश से पौधों के टिकने की ज्यादा उम्मीद जगी है, जिससे बागबान खुश हैं। मौसम का मिजाज बदलता देख बागबानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।