पहेलियां

वह क्या है,

जो अंधा भी,

देख सकता है।

2.

एक डाल पर तीन चिडि़यां बैठी थीं

शिकारी ने बंदूक से एक को मार डाला, तो बताओ, डाल पर कितनी चिडि़यां बचीं।

3.

एक तालाब रस भरा,

बेल पड़ी लहराए।

फूल खिला बेल पर,

फूल बेल को खाए।

उत्तर ः 1.अंधेरा, 2. एक भी नहीं, 3. दीया