पांवटा सहिब के पीओ सेल ने पकड़ा भगोड़ा

By: Feb 5th, 2017 5:24 pm

LOGO1पांवटा साहिब— पांवटा पुलिस के पीओ सेल ने दो साल से फरार उदघोषित अपराधी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पीओ सेल के प्रभारी मामराज पुंडीर की अगवाई में टीम ने भगोड़े को अपने पिता से मिलने पांवटा आने के समय दबोचा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी दो साल पूर्व मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी था, लेकिन अदालत में पेश न होने पर उसे अदालत ने 20 सितंबर, 2015 को उदघोषित अपराधी करार दे दिया था। तब से वह फरार चल रहा था। रविवार को पीओ सेल को सूचना मिली कि लखविंद्र सिंह पुत्र राजकुमार निवासी मुजफरनगर रविवार को अपने पिता से मिलने आ रहा है। उसका पिता पांवटा के बद्रीपुर में रहता है। जैसे ही लखविंद्र अपने पिता से मिलने आया टीम ने उसे दबोच लिया। इस टीम में पीओ सेल के प्रभारी मामराज पुंडीर, एचएचसी राजेंद्र कुमार, बहादुर सिंह आदि शामिल थे। इसे अदालत में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App