पांवटा साहिब— जगतपुर में होमगार्ड के जवानों पर हमला, दो घायल

By: Feb 6th, 2017 5:02 pm

LOGO1पांवटा साहिब— पांवटा-नाहन एनएच रोड पर जगतपुर गांव में स्थित बंद कंपनी इंडियन टेक्रोमैक में रविवार की रात को होमगार्ड के जवानों पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। इस घटना में दो जवानों को हल्की चोटें आई हैं लेकिन फिर भी जवानों ने दिलेरी दिखाते हुए तीन बदमाशों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। यह बदमाश अपने अन्य साथियों समेत कंपनी के भीतर चोरी के इरादे से घुसे हुए थे। हालांकि तीन-चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में बदमाश चोरी के इरादे से कंपनी परिसर में घुसे हंै। यह वही कंपनी है जिसे आयकर की करीब 2100 करोड़ रुपए की कथित हेराफेरी में आयकर विभाग ने सील किया हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात को कुछ बदमाश चोरी के इरादे सेे कंपनी में घुस गए। इनके घुसने का पता जैसे ही वहां डयूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों को लगा तो उन्होंने उनको धर दबोचा, लेकिन बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों पर हमला कर दिया। होमगार्ड जवानों पर हमला करने वाले आरोपियों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है, लेकिन फिर भी इन जवानों ने अपनी जान पर खेलकर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। इंडियन टेक्रोमैक कंपनी ममें डयूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान अनिल कुमार, गुलजार और रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने तीन बदमाशों को पकड़ लिया है। हालांकि कुछ भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने कहा कि जब उनको कंपनी के भीतर कुछ आवाजें सुनाई दी तो वह अंदर गए। उन्होंने वहां पर देखा कि कुछ बदमाश अंदर से कुछ चोरी करने के प्रयास में है। इसके बाद उन्होंने उनको पकडऩे की कोशिश की। इसी बीच बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें दो जवानों को मामूली चोटें आई है। उल्लेखनीय है कि जगतपुर में इंडियन टेक्रोमैक कंपनी को काफी समय पहले सील किया गया है, क्योंकि इस कंपनी पर करीब 2100 करोड़ के टैक्स की हेराफेरी का आरोप है। वहां पर लोहे का काफी मैटेरियल और मशीनरी पड़ी हुई है जिसकी सुरक्षा के लिए विभाग ने होमगार्ड के जवान तैनात किए हुए हंै। उधर, इस बारे में थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि होमगार्ड के जवानों द्वारा पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ भांदस की धारा 454, 380, 353, 511, 332 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App