पारुल मिस ब्यूटीफुल हेयर, राखी मिस स्माइल

धर्मशाला— धौलाधार की वादियों में हल्की बर्फबारी और पर्यटन नगरी मकलोडगंज में बारिश के बीच ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मेंगा इंवेट ‘मिस हिमाचल 2017’ का ताज अपने नाम करने के लिए युवतियों में खूब उत्साह देखने को मिला। सुबह छह बजे से ही योग और व्यायाम के साथ युवतियों ने ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरू कर दीं। वहीं ग्रूमिंग सेशन के पहले दिन ‘मिस ब्यूटीफुल स्माइल’ का ताज रामपुर की राखी शर्मा ने अपने नाम किया, जबकि हमीरपुर की पारुल ठाकुर को ‘मिस ब्यूटीफुल’ हेयर के खिताब से नवाजा गया। सब टाइटल अपने नाम करने के लिए भी युवतियों में भी खूब कंपीटीशन देखने को मिला। ‘मिस हिमाचल 2017’ का ताज अपने नाम करने के लिए टॉप-22 युवतियां मकलोडगंज के होटल प्रेजिडेंट ईन में सोमवार से अभ्यास में जुट गईं। ग्रूमिंग सेशन में 25 फरवरी को होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए तैयारियां की जा रही हैं। आकांक्षा धीमान और शमां ठाकुर ने युवतियों को जीत के लिए मूलमंत्र दिए। फाइनलिस्ट ने सुबह योग और व्यायाम करके दिन की शुरुआत की। इसके बाद युवातियों ने झूबां, ऐरोविक्स और डांस का भी अभ्यास किया। इसके साथ ही युवतियों को फोटो खिंचवाने के तरीकों से अवगत करवाया गया। फोटो खिंचवाने के लिए सही बॉडी बैलेंस और चेहरे पर स्माइल आदि के बारे में  विस्तार से बताया गया। अब ग्रूमिंग सेशन के आगामी दिनों में युवतियों को योग और प्राणायाम, इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट, डांस, संगीत, सामान्य ज्ञान, पर्यटन नगरी धर्मशाला-मकलोडगंज की वादियों में एडवेंचर सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही ‘मिस हिमाचल’ टॉप-22 में सब टाइटल मिस ब्यूटीफुल आइज, मिस फोटो जैनेक फेस, मिस फैशन दिवा, परफेक्ट टेलेंटेड, मिस रैंप वॉक मॉडल और बेहतरीन पर्सनेलिटी की प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही हैं। कंपीटीशन के विजेता और उप विजेताओं को ग्रैंड फिनाले के दौरान पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

आज देंगी स्वच्छता का संदेश

‘मिस हिमाचल’ की टॉप-22 हिमाचल की स्वच्छ बनाने के लिए मंगलवार को संदेश देंगी। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा धर्मशाला के मकलोडगंज में स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ‘मिस हिमाचल फाइनलिस्ट’ सहित स्कूल-कालेज, प्राइवेट संस्थान, सस्थाएं और प्रशासनिक अधिकारियों सहित शहर के बुद्धिजीवी लोग विशेष रूप से भाग लेंगे। इस दौरान मकलोडगंज चौंक से दलाईलामा टैंपल मार्ग तक साफ-सफाई के साथ प्रदेश को स्वच्छ बनाने का भी संदेश दिया जाएगा।