पीटरहाफ में शाट सर्किट से लगी आग

शिमला — राज्य सरकार के अतिथि गृह पीटरहाफ में आग का एक बड़ा हादसा टल गया।  चौड़ा मैदान स्थित पीटर हाफ के के गेस्ट हाउस के एटीक में  दिन के समय आग लगी। आग को समय पर काबू कर लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर एटीक से धुआं उठने लगा, जिसको देखते हुए होटल के कर्मचारियों ने  अग्निशमन के कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी । सूचना मिलते ही मालरोड से दमकल वाहन मौके के लिए रवाना किया गया, लेकिन तब तक होटल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था। आग से एटीक की सिलिंग को आंशिक नुकसान पहुंचा। यदि रात के वक्त यह हादसा होता, तो यह आग भयानक रूप धारण कर सकती थी आग से करीब 15 हजार रुपए का नुकसान आंका गया है। आग की वजह शाट सर्किट माना जा रहा है। उधर, संकट मोचन के समीप एक स्टोर फोरेस्ट फायर की चपेट में आ गया। यहां जंगल में शनिवार सुबह आग फैलकर  एक स्टोर तक पहुंच गई और इसको अपनी चपेट में ले लिया।  इस बीच दो दमकल वाहन मौके के लिए भेजे गए। दमकल कर्मियों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन स्टोर में  पेंट के ड्रम रखे गए थे , जिससे आग ज्यादा भड़क गई थी,वहीं इसमें रखा बिजली का सामान भी जल गया। स्टेशन फायर आफिसर डीसी शर्मा ने कहा है कि पीटरहाफ में लगी आग को शुरुआती दौर में बुझाया गया।