पुलिस ने की फायर टेस्टिंग

शिमला  – शिमला पुलिस  द्वारा एनुअल फायरिंग टेस्ट का आयोजन अश्वनी खड्ड की फायरिंग में आयोजित किया गया। इसमें शिमला पुलिस को विभिन्नि हथियारों से फायरिंग की प्रैक्टिस करवाई गई।  शनिवार को भी फायर टेस्टिंग जारी रहेगी। शिमला पुलिस हर साल फायर टेस्टिंग का आयोजन करती रहती है। पुलिस की अश्वनी खड्ड में बनी फायरिंग रेंज में इसका आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने शुक्रवार को फायरिंग मेले का आयोजन किया। इसमें  शिमला शहर के थानों और चौकियों के पुलिस जवानों के अलावा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों और जवानों ने विभिन्न हथियारों से फायरिंग की। शनिवार को भी फायर मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिमला ग्रामीण थानों और चौकियों के पुलिस जवान हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि पुलिस अफसर ही नहीं बल्कि अन्य अधिकारी भी फायर मेले में कई बार हिस्सा लेते हैं।