पेड़ से दे मारा मिक्सर, ड्राइवर की मौत

नूरपुर –  नूरपुर-चंबा सड़क मार्ग पर गुरचाल में सोमवार एक मिक्सर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई ।  इस हादसे में चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विक्रम ठाकुर पुत्र कर्म चंद ठाकुर निवासी वार्ड नंबर चार नूरपुर के रूप में हुई है।  पुलिस की जानकारी अनुसार विक्रम ठाकुर लाहड़ू  से नूरपुर की तरफ आ रहा था कि गुरचाल के निकट मिक्सर गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।  पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।