पोलियो अभियान का लक्ष्य किया पार

नालागढ़ —  पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत नालागढ़ उपमंडल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखे गए 47 हजार के लक्ष्य को पार करते हुए 50,435 नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो खुराक पिलाई गई। नए साल में पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत लक्ष्य से अधिक 3435 नौनिहालों ने पोलियो खुराक गटकी है। पहले दिन रविवार को जहां पोलियो बूथों, ट्रांजिट बूथ पर पोलियो दवा पिलाई गई, वहीं आगामी दो दिनों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाई। स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ के तहत बीबीएन में 47 हजार नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा था, जिसे पार कर लिया गया है। पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ ने 144 बूथ, दो ट्रांजिट बूथ के अलावा 18 मोबाइल टीमों का गठन किया गया था। जानकारी के अनुसार पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत नालागढ़ उपमंडल के नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाने के लक्ष्य को पार करते हुए 3435 अधिक नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाई गई। अभियान को सफल बनाने के लिए नालागढ़ उपमंडल में 656 स्वास्थ्य कर्मचारी, 32 सुपरवाइजर के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आयुर्वेदिक कर्मचारी, सामाजिक संस्थाएं, प्रशिक्षु नर्सें आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। सोमवार और मंगलवार को मोबाइल टीमें बीबीएन क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में जाकर झुग्गियों-झोंपडि़यों, ईंट-भट्ठों, लेबर कालोनी, कंस्ट्रक्शन वर्क में लगे प्रवासी कामगारों के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। बता दें कि प्रदेश को वर्ष 2003 में मिले औद्योगिक पैकेज के बाद उद्योगोें की स्थापना के साथ हिमाचलियों सहित प्रवासी मजदूरों ने भी काम की तलाश में यहां दस्तक दी है और बीबीएन में एक अनुमान के मुताबिक डेढ़ से दो लाख तक प्रवासी कामगार विभिन्न प्रकार के कामों में लगे हुए हैं और अपने परिवारों का पालन-पोषण कर रहे हैं। बीएमओ डा. कुलदीप जसवाल ने कहा कि 0-5 आयु के नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाने के लक्ष्य को पार करते हुए 50,435 नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाई गई।