प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला

By: Feb 28th, 2017 12:04 am

धूमल बोले, कांग्रेस ने टूरिस्ट प्लेस को बनाया टेरेरिस्ट प्लेस

newsसुजानपुर — प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को टूरिस्ट प्लेस के नाम से बदलकर टेरारिस्ट प्लेस बनाकर रख दिया है। यही कारण है कि आज प्रदेश इस श्रेणी में पहले से 17वें स्थान पर पहुंच गया है। उक्त बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर में आयोजित माफिया राज हटाओ प्रदेश को बचाओ जनसभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया का राज चल रहा है। बात भू-माफिया, खनन माफिया, अवैध तस्करी की हो, हर तरफ भ्रष्टाचार पनप रहा है। पूर्व में जब भाजपा सरकार सत्ता में थी, तो प्रदेश को बेस्ट टूरिस्ट प्लेस का अवार्ड मिला था, लेकिन इस साढ़े चार वर्ष की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को माफिया प्रदेश बनाकर रख दिया है। कैबिनेट में मुख्यमंत्री बोलते हैं कि भ्रष्टाचारियों पर एफआईआर होगी, लेकिन जब उनके ही मंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त होते हैं, भाजपा पूरे तथ्यांे के साथ उनके ऊपर आरोप लगाती है, तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि यह आरोप रद्दी की टोकरी में फेंकेंगे। एफआईआर तो दूर मुख्यमंत्री अपने भ्रष्ट मंत्रियांे के समझौते करवाते हैं। प्रदेश में मकान बनाना तो दूर रेत-बजरी नहीं है। पंचायतों में विकास करना तो दूर रेत-बजरी नहीं है। अगर कोई कार्य शुरू करवा ले, तो उसका चालान 4500 रुपए होता है। आए दिन प्रदेश में खासकर हमीरपुर जिला में नशा पकड़ा जा रहा है।   धूमल ने कहा कि जब वह सत्ता में थे, तो अटल वर्दी योजना के तहत साल में दो बार वर्दी, 200 रुपए सिलाई दी गई, लेकिन प्रदेश की इस सरकार ने सिलाई तो दूर वर्दी तक नहीं दी। इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता रणधीर शर्मा, रविंद्र रवि, विधायक नरेंद्र  ठाकुर, विजय अग्निहोत्री सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App