फ्रेंड्ज कालोनी से एनएच को बनेगा लिंक रोड

नालागढ़— नालागढ़-स्वारघाट एनएच-21 से शहर की फ्रेंड्ज कालोनी को लिंक मार्ग से जोड़ने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे करवाया जाएगा। बीबीएनडीए द्वारा जल्द ही यहां टीम भेजी जाएगी, जबकि बीबीएनडीए के सीईओ ने स्वयं भी मौके का जायजा लिया है। इससे पूर्व नगर परिषद ने प्रशासन पुलिस व साथ लगती रडि़याली पंचायत के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में फ्रेंड्ज कालोनी से गुजरने वाले नाले पर किए गए अवैध कब्जों को तुड़वाया था, क्योंकि यहां पर सीवरेज की पाइप लाइन बिछाई जानी है, वहीं परिषद की इस नाले का चैनेलाइजेशन करवाकर इसके ऊपर से लिंक मार्ग निकालने की योजना है। इस लिंक रोड के बनने से फ्रेंड्ज कालोनी से एनएच मार्ग पर जाने के लिए रामशहर मार्ग व चौक के ट्रैफिक से भी निजात मिलेगी और लोग सीधे ही इस संपर्क मार्ग से एनएच और फ्रेंड्ज कालोनी को आ-जा सकेंगे। इस पाथ के निर्माण से जहां लोगों को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा, वहीं दूरी भी कम हो जाएगी। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर के फे्रंड्ज कालोनी से नालागढ़-स्वारघाट एनएच मार्ग पर साई मिरन शाह की दरगाह के समीप लिंक रोड बनाया जाएगा। फ्रेंड्ज कालोनी के साथ लगते घनसोत, प्रीतनगर कालोनी, चुहूवाल के लोगों को अब एनएच मार्ग पर जाने के लिए रामशहर मार्ग से होकर नहीं जाना पड़ेगा और वाहनों की बहुतायत से भी नहीं जूझना पड़ेगा, क्योंकि अब इस लिंक रोड से यह सुविधा मुहैया होगी, वहीं दूरी भी कम हो जाएगी। चुहूवाल, फ्रेंड्ज कालोनी, प्रीतनगर, घनसोत से एनएच मार्ग पर साई मिरन शाह की दरगाह की दूरी काफी है, जो कि इस लिंक रोड बनने से चौथाई रह जाएगी, जिससे लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। बता दें कि नालागढ़-स्वाघारघाट एनएच मार्ग पर साई मिरन शाह की दरगाह है, जहां पर खासतौर पर लोग शीश नवाने के लिए जाते है। यहां संक्रांति के पहले गुरुवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है, जबकि अन्य गुरुवारों सहित आम दिनों में भी दरगाह पर लोगों की आवाजाही है। इसी मार्ग पर निजी चिकित्सालय सहित लोगों के आवास भी हैं, जहां पर लोगों का इधर-उधर आवागमन लगा रहता है। इस नए वैकल्पिक लिंक मार्ग से लोगों की सहूलियत में इजाफा होगा। नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम ने कहा कि शहर के विकास और लोगों को सहूलियतें देने के लिए परिषद वचनबद्ध है और इस नए वैकल्पिक मार्ग के बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। बीबीएनडीए के सीईओ ने कहा कि उन्होंने मौके का दौरा किया है और यहां फिजिबिलिटी सर्वे करवाया जाएगा।