बच्ची से दुष्कर्म पर बिफरे विद्यार्थी

नालागढ़ – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बढ़ रहे आपराधिक ग्राफ और बच्चियों के साथ हो रहे दुराचार के मामलों से आहत विद्यार्थी सड़कों पर उतर आए है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की है। शहीद भगत सिंह गु्रप और एबीवीपी नालागढ़ कालेज के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से नालागढ़ शहर में रोष रैली निकाली। न्यू नालागढ़ में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और इससे पहले औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बद्दी में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या करने व क्षेत्र में बढ रहे अपराधिक मामलों के विरोध में रोष मार्च किया है। रोष रैली कालेज से शुरू होकर शहर के बाजारों से होती हुई एसडीएम कार्यालय परिसर पहंुची, जहां छात्रों ने एसडीएम नालागढ़ ज्ञापन सौंप करऐसे मामलों पर अंकुश लगाने की मांग की है। शहीद भगत सिंह गु्रप के प्रधान दर्शन सिंह व एबीवीपी नालागढ़ इकाई के प्रधान महावीर सिंह ने कहा कि बीबीएन में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, रेप व हत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे है और खासतौर पर बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और उनकी हत्याओं से बीबीएन दहल उठा है। उन्होंने कहा कि न्यू नालागढ़ में छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और बद्दी में सात साल की बच्ची के साथ दुराचार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे देवभूमि शर्मसार हुई है। उन्हांेेने मांग की है कि बीबीएन में रहने वाले प्रवासियों का पंजीकरण करें और उनका रिकार्ड वार्ड पंच, प्रधान सहित पुलिस के पास समाहित होना चाहिए। उन्होंने मांग की कि सुनसान क्षेत्रों में गश्त को बढ़ाया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रवासी बाहुल क्षेत्रों में पुलिस गश्त अभियान को मजबूत बनाने के निर्देश जारी कर दिए है और प्रवासियों के पंजीकरण के लिए जिलाधीश सोलन से प्राप्त आदेशानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है और इनका रिकार्ड तैयार किया जाएगा।