बजट की बयार, झूमा बाजार

सेंसेक्स 485.68 अंक की छलांग के साथ 28141.64 के आंकड़े पर बंद

मुंबई— वित्त वर्ष 2017-18 के आम बजट से बनी सकारात्मक धारणा और वाहनों की बिक्री के बेहतर आंकड़ों से ऑटो समूह में आई जबरदस्त तेजी से बांबे शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 485.68 अंक की छलांग लगाकर 28141.64 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8700 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8716.40 अंक पर दर्ज किया गया। ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में तेजी के समाचार मिले, जिससे घरेलू शेयर बाजार को बल मिला। आर्थिक सर्वेक्षण जारी किए जाने के बाद हुई बिकवाली के दबाव से टूटा सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही आम बजट के प्रति बनी सकारात्मक धारणा के कारण 13.12 अंकों की बढ़त में 27669 अंक पर खुला।