बजट हमीरपुर के लिए सौगात

By: Feb 4th, 2017 12:01 am

सांसद अनुराग ठाकुर का दावा, ऊना-हमीरपुर रेललाइन मंजूर

शिमला —  सांसद अनुराग ठाकुर ने आम बजट को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए सौगात बताया है। 50 किलोमीटर की ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन केंद्र सरकार ने मंजूर कर दी है और इस लाइन पर 2815 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से हिमाचल में रेलवे का विस्तार करने का उनका सपना रहा है और अब केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनने के बाद यह सपना धीरे-धीरे सच हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली रेल मंत्री सुरेश प्रभु और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का धन्यवाद किया, जिन्होंने प्रदेश के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। रेललाइन बनने से हमीरपुर देश के बाकी हिस्सों से जुड़ेगा और आवागमन आसान होगा और विकास में नए पंख लगेंगे। इस साल इसके अलावा अंब-इंदौरा – दौलतपुर नई लाइन के लिए पैसे मंजूर हुए हैं और ऊना-अंब-इंदौरा विद्युतीकरण के लिए पैसा मंजूर हुआ है। यह लगातार तीसरा वित्तीय वर्ष है, जहां 400 करोड़ रुपए हिमाचल के लिए रेल क्षेत्र में मंजूर हुआ है। ऊना-तलवाड़ा लाइन के लिए 100 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं और भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेललाइन के लिए 250 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। पिछले साल हिमाचल को 2016-17 में 310 करोड़ रुपए मिले थे और उससे पहले 2015-16 में 355 करोड़ रुपए मिले थे। इससे पहले यूपीए सरकार के समय हर साल मात्र केवल 40-50  करोड़ रुपए का ही प्रावधान होता था। अंब इंदौरा – दौलतपुर रेललाइन को जल्द पूरा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App