बझोल पहुंचे पंजाबी गायक जस्सी गिल

नौणी     —  जाने-माने पंजाबी गायक जस्सी गिल शुक्रवार को अपनी एक वीडियो एलबम की शूटिंग के लिए बझोल स्थित  शूलिनी विश्वविद्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, लेकिन उचित मंच न मिलने की वजह से यह प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पाती है।  जस्सी गिल ने कहा कि वह हमेशा से प्रयास करते हैं कि अपनी वीडियो एलबम में हिमाचली कलाकारों को काम करने का मौके दें। शूलिनी विश्वविद्यालय में चल रहे वीडियो शूट के दौरान भी कई हिमाचली युवाओं ंको काम दिया गया है। जस्सी गिल ने कहा कि वह अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म सरगी को काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म देशभर में 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। उम्मीद है कि इस रोमांटिक स्टोरी को लोग पसंद करेंगे। जस्सी गिल ने कहा कि हिमाचल उनकी पसंदीदा जगह हैं और अकसर वह यहां पर आते रहते हैं। कई वीडियो एलबम और लाइव स्टेज शो के लिए वह हिमाचल में आ चुके हैं। प्रदेश की हसीन वादियों में वह हमेशा आने के लिए बेताब रहते हैं। यहां का वातावरण व और लोग बेहद अच्छे हैं। वहीं शूलिनी विश्वविद्यालय में दिन भर पंजाबी गाने की शूटिंग चलती रही। विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में इस वीडियो एलबम के दृश्य फिल्माए गए। देर रात तक शूटिंग का सिलसिला जारी रहा। यह वीडियो टू मेकरस व स्पीड रिकार्डस के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। इस वीडियो के निर्देशक खुशपाल सिंह व दिलशेर सिंह हैं। वीडियो में माडल कृष्णा बतौर अभिनेत्री कार्य कर रही है। जस्सी गिल द्वारा इस गीत को गाया गया है और बतौर कलाकार भी वहीं कार्य कर रहे हैं। शूलिनी विश्वविद्यालय में जस्सी गिल को देखने के लिए उनके चाहने वालों की  भीड़ लगी रही।