बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में बांटे इनाम

बद्दी —  बद्दी इंटरनेशनल स्कूल (बीआईएस) का सालाना समारोह संस्कार-2017 नन्हे-मुन्ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से सराबोर रहा। इस दौरान जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बच्चों ने वाहवाही बटोरी, वहीं समाज को संदेश देती प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। बीआईएस के सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर पीजीआई के एएमएस  प्रो. बीकास मेधी ने शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष जूपिटर पावर सोलर लिमिटेड दीपक शारदा, माइक्रो टर्नर से कर्ण सहगल मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने इस दौरान बीआईएस के मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन का यह समय सबसे यादगार होता है। बीकास मैत्थी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों की लघुनाटिका और भांगड़ा देख कर कहा कि इन प्रस्तुतियों को देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया है। मुख्यातिथि ने नौनिहालों को हर तरह की खेल, सांस्कृतिक व प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।  स्कूल के प्रिंसीपल निरंजन सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल में इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं देने की ओर प्रयासरत हैं। स्कूल में घुड़सवारी समेत और भी कई नई प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। सालाना समारोह की शुरूआत गणेश वंदना से हुई, उसके बाद आहाना, जान्या व पूजा ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। बीआईएस के स्टूडेंट गौरव लुटावा की गजल हम तेरे शहर में आए है मुसाफिर की तरह…. और पीयूष के गीत अच्छा चलता हूं दुआओं में यादा राना….ने खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान स्कूल के बच्चों की राजस्थानी लोक नृत्य, भांगड़ा की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रहीं, वहीं स्वच्छ भारत पर आधारित लघुनाटिका में तीसरी कक्षा के छात्रों की अदाकारी का हर शख्स कायल हो गया। छठी और सातवीं कक्षा के छात्रों ने सेव ट्री एंड ग्रो मोर ट्री पर आधारित लघुनाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के वालीवुड डांस, आर्केस्ट्रा ने भी तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने बेस्ट एथलीट हेमंत चौधरी और रमन धीमान को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। जबकि किंगफिशर सदन को बेस्ट सदन घोषित किया गया और इस खिताब से उन्हें नवाजा गया।