बद्दी में छात्रों में मारपीट का वीडियो वायरल

By: Feb 7th, 2017 12:07 am

newsबद्दी – बद्दी के एक निजी स्कूल के छात्रों ने एक छात्र की पिटाई का वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया है। स्कूल के शौचालय में वर्दी में हुए इस वाकया का वीडियो अब हर किसी के पास है, लेकिन स्कूल प्रबंधकों ने अब तक छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। स्कूल में घटना उस दौरान हुई, जब 26 जनवरी का कार्यक्रम चल रहा था। पीडि़त छात्र ने बताया कि उसे करीब पांच लड़के स्कूल के शौचालय में ले गए और वहां उसकी पिटाई कर डाली। इसकी शिकायत जब उन्होंने परिजनों से की तो वे स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचे। स्कूल प्रबंधकों ने उन्हें कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा, लेकिन जब बच्चे को पीटते हुए वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो गया तो बच्चे के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वे फौरन प्रबंधन के पास पहुंचे, लेकिन प्रबंधन ने नहीं सुनी। इसके बाद पीडि़त बच्चे के परिजन पुलिस थाना बद्दी पहुंचे और बद्दी से पुलिस स्कूल आई। स्कूल में पीडि़त छात्र के परिजन व आरोपी छात्रों के परिजनों को बुलाया गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक वार्ता हुई, लेकिन शाम तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका छात्र नौवीं कक्षा में पढ़ता है, इसी कक्षा के छात्रों ने उनके बेटे की पिटाई की है। उन्होंने कहा कि अब उनका बेटा स्कूल में पढ़ने के लिए इनकार कर रहा है। स्कूल में बच्चे की इज्जत को उछाला जा रहा है, जिससे बच्चा मानसिक रूप से परेशान हो रहा है। सवाल यह है कि अगर स्कूल परिसर में ही इस तरह की गतिविधियां हो रही हैं तो स्कूल प्रबंधन कहां था, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा का सवाल उठ रहा है।  एसएचओ बद्दी फिरोज खान ने कहा कि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल दोनों पक्षों से बातचीत की गई है। हालांकि इसमें अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं, स्कूल के मालिक मनोज ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया गया है। हालांकि इस बारे में स्कूल की प्रिंसीपल ही सही जवाब देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App