बबेला में सामुदायिक भवन की नींव

सुंदरनगर —  मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज ग्राम पंचायत हाड़ाबोई तथा धंयारा में विभिन्न योजनाओं के करोड़ों रुपए के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए। उन्होंने तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन बबेला, तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाले बाडू बाड़ादेव सरायं अप्पर दोगरी, एक लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कामाक्षा माता सरायं पारठा का शिलान्यास किया। जबकि घेरू से स्यांज, हयूण से बबेला तथा बनयाल से अप्पर दोगरी तथा खैरनाला से बारठा संपर्क सड़कों के उद्घाटन किए। इस अवसर पर बारठा में जनसभा को संबोधित करते हुए सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि धंयारा पंचायत में पिछले चार सालों के दौरान विभिन्न विकास कार्यो पर बीस लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई है। सोहन लाल ठाकुर ने चांगला से बबेला सड़क के लिए दो लाख रुपए घेरू से स्यांज सड़क के लिए 50 हजार रुपए तथा ट्रैक्टर सड़क बाड़ादेव थल्ला दोगरी से डोहरा गांव तक के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने पेयजल योजना रौंडी-बबेला का निर्माण करने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष संत राम, ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव सीएल अवस्थी, धंयारा पंचायत के प्रधान बलदेव,उपप्रधान हुकम चंद, पंचायत समिति सदस्य सुभद्रा देवी, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रणजीत,रमेश, किशोरी, खंड विकास अधिकारी रमेश चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

भाजपा ने गिनाई कांग्रेस की नाकामियां

जोगिंद्रनगर- क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोपा पद्धर के भाजपा के छाण्ांग बूथ की एक बैठक बुधवार को ग्रामीण केंद्र अध्यक्ष ज्ञान चंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय विधायक गुलाब सिंह ठाकुर ने भी विशेष तौर पर शिरक्कत की। अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गुलाब सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार की नाकामियों का बयान करते हुए आरोप लगाया कि आज प्रदेश का मुखिया शाम को जो कहता है वह सुबह भूल जाता है।  इस अवसर पर उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएं।