बम-बम भोले से गूंजा होशियारपुर

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में दिनभर लगा रहा भक्तों का तांता

होशियारपुर— महाशिवरात्रि के मौके पर जिला होशियारपुर के दर्जनों शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा। प्रातःकाल से ही शिव भक्तों महिलाओं व पुरुषों व छोटे बच्चों का शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पुण्य कमाने का सिलसिला शुरू हो गया था। भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ बिल्वपत्र, फूल, फल, जल चढ़ाकर भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए कतारों में लग रहे थे। कई शिव मंदिरों में खासकर न्यू गौतम नगर स्थित शिव मंदिर, माउंट एवन्यू, जालंधर रोड कमालपुर, एसडी कालेज रोड दीप नगर, कृष्णा नगर, सुखदेव नगर, डीसी रोड, वसंत बिहार, अंबेडकर नगर, शिमला पहाड़ी, न्यू मॉडल टाउन, जहान खेला, कोर्ट रोड, ऊना रोड आदि स्थानों में सारे दिन खासकर प्रातः पांच बजे से लेकर 11 बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कई शिव मंदिरों में व्रत रखने वाले भक्तों के लिए व्रत का प्रसाद वितरण भी किया गया। इन तमाम शिव मंदिरों को विशेष तौर पर सजाया गया है।

शिवरात्रि पर काटा 5100 पाउंड का केक

अमृतसर— महाशिवरात्रि के पर्व पर अमरनाथ सेवा मंडल हाल गेट अमृतसर ने 5100 पाउंड का केक काटा।  इस अवसर पर अमृतसर लोकसभा हलके से कांग्रेस के उम्मीदवार गुरजीत सिंह ओजला, सुनील दत्ती कांग्रेस की नेत्री ममता दत्ता तथा भाजपा के पार्षद पप्पू महाजन उपस्थित थे। मंडल के प्रधान सुरेश सहगल ने बताया कि वह पिछले 16 साल से भोले शंकर की कृपा से यह त्योहार इसी तरह मनाते आ रहे हैं।