बरसाती पानी से दिलाएं छुटकारा

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

ऊना —  दि ऊना को-आपरेटिव सोसायटी बसंत बिहार कालोनी जलग्रां टब्बा के वासियों ने बरसाती पानी से निजात के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। सोसायटी के अध्यक्ष शांति स्वरूप ऐरी, कोषाध्यक्ष अविनाश चंद शर्मा व पूर्व उपप्रधान पंचायत बृज भूषण शर्मा ने कहा कि बसंत बिहार में 100 से अधिक रिहायशी मकान हैं। इस कालोनी को टीसीपी विभाग द्वारा मान्यता दी गई है। ऐेसे में बरसात के दिनों में आफत बनने वाले पानी से रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि लोग अपने घरों में बिना भय के सुरक्षित जीवन गुजार सकें। उन्होंने कहा कि बरसात में पानी के बहाव की मार से कालोनी निवासी बुरी तरह प्रभावित होते हैं और पानी घरों में घुसने से जीवन नर्कमयी हो जाता है। उन्होंने कहा कि कालोनी की उत्तर दिशा में अंधाधुंध हुआ कटान व साजिश के तहत पानी का रूख कालोनी की ओर मोड़ने से समस्या गंभीर हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा दी गई निशानदेही को भी कुछ लोग षड्यंत्र के तहत मानने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि सोसायटी ने जिला प्रशासन व पुलिस को शिकायत भी दी है कि कुछ लोग धमकियां व गाली-गलौज कर गुंडागर्दी पर उतारू हो रहे हैं, जिनके कारण माहौल खराब हुआ है और बरसाती पानी की समस्या को हल करने में यही लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन से सहयोग न मिलने के चलते सोसायटी द्वारा स्वयं सुरक्षा के लिए दीवार बनाने का निर्णय लिया गया, लेकिन अपनी हद में बनाई जा रही दीवार को लेकर भी लड़ाई झगड़ा होने से मामला रुका है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस व राजस्व विभाग कालोनीवासियों को राहत देने के लिए उचित कार्रवाई करें, ताकि बरसाती पानी का खौफ कम हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App