बसोली में बेटियों को सम्मान

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

ऊना —  जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने लिए जिला की पंचायतें भी आगे आ रही हैं। ग्राम पंचायत बसोली इस अभियान को सफल बनाने लिए लगातार प्रयासरत है। बसोली ग्राम पंचायत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के सहयोग से हर ग्रामसभा में गांव में जन्म लेने वाली बेटियों को 5100 रुपए शगुन देने का कार्य कर रही है। इसी कार्य में मंगलवार को गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें गांव की छह बेटियों को 5100-5100 रुपए शगुन के तौर पर दिए गए। ग्राम पंचायत प्रधान ऊषा शर्मा ने बेटियों के अभिभावकों को यह राशि देकर सम्मानित किया। ऊषा देवी ने बताया कि जिला प्रशासन के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत व पीर निगाह कमेटी के सहयोग से वर्ष 2015 में यह कार्य शुरू किया गया था। तब से हर तीन माह बाद होने वाली ग्राम सभा में बेटियों को शगुन देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी तक गांव की करीब 35 बच्चियों को ग्रामसभा में शगुन देकर सम्मानित किया जा चुका है। पंचायत प्रधान ने कहा कि जिला में कम हुआ शिशु लिंगानुपात चिंता का विषय है। लोगों की बेटियों के प्रति धारणा बदलने को लेकर यह एक छोटा सा प्रयास शुरू किया गया है। उन्होंने समस्त ग्राम वासियों से आह्वन किया कि वे बेटियों को बोझ न समझे। उन्हें भी बेटों के बराबर पढ़ने-लिखने, खेलने व आगे बढ़ने का अवसर दें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक बेटी हैं और अपने बेटी होने के फर्ज को बाखूबी निभा रही हैं। इस अवसर पर उपप्रधान गुरदेव सिंह, बाबू कर्म चंद, पंचायत सचिव अजय कुमार, वार्ड पंच संयोगिता देवी, भूरी देवी, दर्शन सिंह, गुरबख्श कौर, जरनैल सिंह, परमजीत कौर, रीता देवी, महेंद्र पाल, स्वर्ण जीत व सुमन कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

इन बेटियों को मिला इनाम

ग्राम सभा के दौरान सम्मान प्राप्त करने वाली छह बच्चियों में समनमदीप पुत्री  जसवीर, निहारिका पुत्री विशाल, रुहानी धीमान पुत्री यशपाल, परमजीत कौर पुत्री रविंद्र सिंह, हरमन कौर पुत्री हरमिंद्र तथा हरजोत पुत्री मंगल सिंह शामिल हैं, जिन्हें 5100-5100 रुपए के चेक प्रदान किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App