बाइक-स्कूटर भिड़े, मौत

मंडी – मंडी में स्कूटर और बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि 11:30 बजे बाइक सवार युवक बस अड्डे की ओर जा रहे थे, उस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे उसी समय एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया था। युवक की पहचान सुरेश पुत्र रमेश निवासी तहयाहड़  के रूप में हुई है। दूसरे बाइक सवार युवक का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है। उधर, मंडी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है।