बागपत में कई जगहों पर दबंगों ने कमजोरों को मतदान से रोका

मेरठ – निर्वाचन आयोग के साथ ही जिला तथा पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दबंगई जारी है। आज पहले चरण के मतदान के दौरान बागपत जिले में कई मतदान केंद्रों पर दबंगों ने दलितों को वोट करने से रोक दिया। इसके चलते कई जगह हंगामा भी हुआ। इसकी सूचना पर डीएम के साथ एसपी भी मतदान केंद्रों पर पहुंचे और सुचारु मतदान की व्यवस्था बनाने में लग गए हैं। बागपत जिले के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र के लायन गांव में बूथ नंबर 35 पर रालोद के दबंगों ने दलित वोटरों को मतदान से रोक दिया। इनकी पर्ची फाड़ दी। इससे हंगामा हो गया।