बागबानी प्रोजेक्ट को चाहिए कंसल्टेंट एजेंसी

By: Feb 5th, 2017 12:01 am

शिमला – प्रदेश को वर्ल्ड बैंक से मिले बागबानी विकास प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंट एजेंसी की दरकार है। बागबानी विभाग इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी ढूंढ रहा है। जिन कंसल्टेंट एजेंसियों ने प्रोजेक्ट के लिए आवेदन किया था, उनमें से अभी कोई फाइनल नहीं हो सकी है। शनिवार को भी एक एजेंसी के साथ अधिकारियों की बातचीत हुई है। इस प्रोजेक्ट के लिए न्यूजीलैंड की एक एजेंसी है, जिसने आवेदन कर रखा है। वर्ल्ड बैंक के अधिकारी भी शिमला आए हुए हैं, जो कि इस प्रोजेक्ट पर खुद निगरानी रखे हुए हैं। इस बैठक में वर्ल्ड बैंक के अधिकारी भी शामिल थे, जिनके सामने न्यूजीलैंड की कंपनी ने प्रेजेंटेशन दी। 1100 करोड़ की इस परियोजना के लिए वर्ल्ड बैंक ने प्रारूप बना रखा है, जिनके कायदों के अनुसार ही इस प्रोजेक्ट पर काम होगा। यहां खुद वर्ल्ड बैंक ने अधिकारियों को इस काम में लगाया हुआ है। यह परियोजना प्रदेश के बागबानों के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि इससे इस क्षेत्र का विकास संभव है। बागबानों को फलोत्पादन की नई विधियों के बारे में पता चलेगा, वहीं नई पौध के बारे में भी जान सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App