बिजली बंद

ऊना- 132, 66, 33 और 11 केवी सब-स्टेशन ऊना (रक्कड़) में आवश्यक मरम्मत व रखरखाब के चलते इसके अधीन पड़ते क्षेत्रों में छह फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता ई. जोगिंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इससे 33 केवी मैहतपुर, बंगाणा, बड़सर, हरोली व टाहलीवाल-एक फीडरों तथा 11 केवी ऊना-एक, दो, तीन व चार संतोषगढ़, समूर, पीरनिगाह, झलेड़ा व मैहतपुर फीडरों पर आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।