बेस्ट लर्नर का खिताब नितिश नारंग को मिला

सोलन— पाइनग्रोव स्कूल के पाइन पर्वतारोही क्लब व हाइलैंड स्कूल आफ एडवचेंर नारंकडा के सौजन्य से स्नो स्कीईंग शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ निदेशक हिमाचल पर्यटन रूपेश कमल द्वारा किया गया। इस शिविर में पाइनग्रोव स्कूल की छह लड़कियां व 15 लड़के भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने इस शिविर को आयोजित करने के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्कीईंग शिविरों के आयोजन सेे छात्रों को स्कीइर्ंग से संबंधित जानकारियां मिलती है। शिविर में बेस्ट लर्नर का खिताब नितिश नारंग को दिया गया, जबकि बेस्ट टीम वर्क हर्षदीप को व सर्वश्रेष्ठ अनुशासित प्रशिक्षु का पुरस्कार पीयूष गुलाटी को दिया गया। अंतिम दिन अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर होमगार्ड के डिवीजनल कमांडेंट मेजर राकेश भारद्वाज मुख्यातिथि थे। प्रतियोगिता में पाइनग्रोव स्कूल की मुक्ता को गर्ल्ज स्लोलम में प्रथम, रविरश्मि को गर्ल्ज स्लोलम में दूसरा तथा जेंट्स स्लोलम में अक्षित जैन को प्रथम व ओजस कामटा को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं मुख्यातिथि मेजर राकेश भारद्वाज ने प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक जांपा नेगी व आयोजन सचिव राम परदेशी थे।

मुख्यमंत्री आज सोलन प्रवास पर

सोलन- प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह गुरुवार को सोलन जिला के एकदिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री इस दिन प्रातः 10:50 बजे सुबाथू पहुंचेंगे। जहां से वे प्रातः 11:15 बजे सुबाथू से कुठाड़ जाएंगे तथा दोपहर बाद 2:30 बजे कुठाड़ से शिमला के लिए रवाना होंगे।