बैठकों से रूठे विभागीय अधिकारी

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  मंगलवार को पांवटा पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष रमेश तोमर की अध्यक्षता में बीडीओ कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में खंड विकास अधिकारी अभिषेक मित्तल भी मौजूद रहे। बैठक में बीडीसी को बजट न मिलने और विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर चिंता व्यक्त की गई। बीडीसी के चेयरमैन रमेश तोमर ने बताया कि सभी सदस्यों ने सरकार की ओर से बजट नहीं मिलने पर गहरी चिंता व्यक्त की। इसके अलावा हर बार बीडीसी की बैठक में विद्युत, आईपीएच व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाने के बाद भी नहीं आने पर रोष जताया गया। हालांकि कृषि व बागबानी विभाग के अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस बैठक में चर्चा हुई कि जब पंचायत समिति पांवटा में 40 बीडीसी सदस्य दूर-दूर से बैठकों में पहुंचते हैं तो पांवटा के इन तीन विभाग के अधिकारी बैठकों में क्यों नहीं आते। बीडीसी सदस्यों ने इसकी शिकायत जिलाधीश सिरमौर से करने का फैसला लिया है। गौर हो कि बीडीसी की त्रैमासिक बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बुलाया जाता है, ताकि विभाग की ओर से योजनाओं की जानकारी मिल सके लेकिन कई विभाग इन बैठकों में नहीं आते। बीडीसी सदस्यों का कहना है कि वह सभी पांवटा विकास खंड की करीब 64 पंचायतों का प्रतिनिधित्त्व करते हैं, लेकिन सरकार की ओर से बजट का प्रावधान नहीं करने से विकास के काम ठप पड़ गए है। बैठक में सरकार से मांग की है कि बीडीसी के माध्यम से जल्द से जल्द बजट का प्रावधान किया जाए। इस बैठक में बीडीसी के उपाध्यक्ष कृष्णकांत, जिला परिषद के सदस्य अजय मेहता, बालकृष्ण,  सरिता, मुक्ता देवी आदि कई सदस्यों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App