भंडारनू को मिला सहकारी राशन डिपो

करसोग —  यहां से लगभग दो किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भंडारनू के सैकड़ों लोगों को बुधवार को घर-द्वार पर सहकारी डिपो से राशन खरीदने की सुविधा प्रदान कर दी गई है। सहकारी राशन डिपो का उद्घाटन विधायक व सीपीएस मनसा राम ने बुधवार को विधिवत रूप से कर दिया। इस अवसर पर उनके साथ खंड कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, ग्राम पंचायत भंडारनू के उपप्रधान हीरालाल गौतम, निगम प्रभारी करसोग देवी सिंह, मास्टर नोखुराम, ग्राम पंचायत शाहोट प्रधान सुनीता देवी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सहकारी राशन डिपो भंडारनू के लोगों को समर्पित करते हुए विधायक व सीपीएस मनसा राम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित अनुदान वाला सरकारी राशन अब भंडारनू के लोगों को स्थानीय स्तर पर मिलेगा, जिसमें लगभग दो सौ से अढ़ाई सौ राशन कार्डधारकों को लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर सिलाई केंद्र भंडारनू की महिलाओं द्वारा विधायक व सीपीएस मनसा राम का स्वागत ग्राम पंचायत उपप्रधान हीरालाल गौतम सहित किया गया।

सीपीएस के साथ ये अधिकारी रहे मौजूद

करसोग – विधायक व सीपीएस मनसा राम ने बुधवार को  तीन उद्घाटन किए गए, जिसमें उनके साथ खंड कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ग्राम पंचायत भंडारनू के प्रधान हीरालाल गौतम, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता आरएस नेगी, कनिष्ठ अभियंता सतिंद्र कुमार, कर्मचारी महासंघ करसोग के अध्यक्ष धर्म सिंह, युवा कांग्रेस करसोग के अध्यक्ष रूप लाल ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महेश राज, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मोहर सिंह ठाकुर, खेम सिंह ठाकुर, दिनेश मेहता, बाल विकास परियोजना अधिकारी जय गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रोशन लाल, निगम के करसोग प्रभारी देवीसिंह व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।