भाजपा नेताओं को पिलाई एकता की घुट्टी

सोलन – सोलन के कई भाजपा नेताओं की सुषुप्त अवस्था को देखकर पार्टी संगठन व दिग्गज नेताओं ने अपना मौनव्रत तोड़ दिया है। दिग्गज नेताओं ने अब पार्टी टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों को जहां मंच से लताड़ा है, वहीं कार्यकर्ताओं को बंद कमरे से निकलकर मैदान में उतरने की सीख दी है। अपना-अपना छोड़कर पार्टी हित में बूथ स्तर पर कार्य करने की घुट्टी पिलाई जा रही है। बीते दिवस सोलन भाजपा की संपन्न बैठक में शिमला संसदीय सीट से भाजपा सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप द्वारा दिखाए गए कड़े तेवर पार्टी के भीतर चल रही शिथिलता की ओर स्पष्ट संकेत इंगित कर रहे थे। अमूमन शांत रहने वाले प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने टिकट के सभी इच्छुक नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि टिकट पाने के लिए ही सक्रियता दिखानी है तो इस अलग-अलग सक्रियता का लाभ पार्टी को कदाचित नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि किसी एक को ही टिकट मिलेगी, किंतु प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार लाने के लिए प्रत्येक सीट पर विजय प्राप्त करना अनिवार्य है। सांसद ने कड़ा संदेश देते हुए कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया कि वह पार्टी को तरजीह दें तथा किसी एक नेता के पीछे छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर पार्टी को कमजोर न होने दें। हालांकि यह बैठक बंद कमरे में हुई, किंतु सूत्रों ने खुलासा किया कि सांसद के बाद शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व संगठन मंत्री पुरुषोत्तम गुलेरिया ने भी उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देकर संगठन हित में काम करने को कहा। भाजपा के विभिन्न मोर्चों व प्रकोष्ठों के कई पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उन्होंने परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति कहीं भी नजर नहीं आती। मीडिया में पार्टी की सकारात्मक सोच व कांग्रेस की अलोकप्रिय नीतियों का व्याख्यान करने का आह्वान भी संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं से किया। चुनावी वर्ष में आला नेताओं ने जो इस तरह चुप्पी तोड़ी है, उसके कई राजनीतिक मायने समझे जा रहे  हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा संगठन में इस बात को लेकर व्यापक मंथन हुआ है कि सोलन निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक व मंत्री डा. धनीराम शांडिल की बेदाग छवि व उनकी सक्रियता का कैसे मुकाबला किया जाए। अभी तक भाजपा नेता कांग्रेसी मंत्री को काउंटर नहीं कर पा रहे हैं। यही कारण है कि संगठन व पार्टी के आला पदाधिकारियों ने सभी को अपना-अपना छोड़कर पार्टी हित में काम करने की सख्त नसीहत देनी शुरू कर दी है।

बिंदल आज सोलन में

आगामी पांच मार्च को भाजपा की आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी प्रवक्ता व नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल मंगलवार को सोलन पहुंचकर पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।