भाजपा ने तैयार की चार्जशीट

कुल्लू —  गुरुवार को कुल्लू स्थित गौड़ निवास में भारतीय जनता पार्टी लाहुल-स्पीति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री डा. रामलाल मार्कडेय ने की। बैठक के दौरान आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार की गई, और एक विशेष चार्जशीट भी तैयार की गई। बैठक के दौरान विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें लाहुली बोली को प्रोमोशन देने बारे, 27 करोड़ बजट जोकि ट्राइबल बजट है, उसके खत्म होने और किसी अन्य जगह पर प्रयोग होने के कारणों का पता लगाना और संज्ञान लेना, मूलिंग पुल पर कोई कार्रवाई न होना जोकि एक चिंता का विषय है, इसके साथ ही स्कूलों का स्टाई पंड जोकि पिछले कई सालों से केवल दो रुपए ही है, इसमें अभी तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है इस पर भी चर्चा की गई। साथ ही लाहुल-स्पीति के पर्यटन को लेकर भी कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान डा. रामलाल मार्कंडेय ने बताया कि सत्ता में आने पर भूमि अधिग्रहण मुद्दे को मजबूती से उच्च न्यायालय के समक्ष रखेंगे। जिसमें लाहुल के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। डा. राम लाल मार्कंडेय ने बैठक के  दौरान सभी कार्यकर्ताओं को चुनावों के लिए कमर कसने के लिए कहा है। बैठक में विशेष रूप से चेतन आजाद, दुर्गा दास, मोती लाल, परस राम, मोहन कपूर, पदमा नमज्ञल, दीपक गद्दी, सूरज ठाकुर, संजीव कुमार, ओम प्रकाश, रमेश फारका, सुंदर सिंह, संजीव, सुरेश सहित अन्य करीब डेढ़ सौ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।