भोरंज में खनन करते चार ट्रैक्टर जब्त

By: Feb 19th, 2017 5:06 pm

LOGO1भोरंज— पुलिस ने सीर खड्ड में खनन करते चार टै्रक्टरों को कब्जे में लिया है। भोरंज पुलिस ने डीएसपी बड़सर अशोक वर्मा की अगवाई में सीर खड्ड में सुबह आठ बजे के करीब अचानक दबिश दी। इस दौरान चार ट्रैक्टर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने यह दबिश गांव जोल, कोहटा व सरसोली इत्यादि के ग्रामीणों व किसानों के सहयोग से की। ग्रामीणों का कहना था कि लगातार खड्ड का जल स्तर निचे गिर रहा है। पहले खड्डों से कुहलों में पानी ले जाकर खेतों में सिंचाई की जाती थी। खनन माफिया ने खड्डों से रेत, बजरी व पत्थर निकाल-निकाल कर जल स्तर कम कर दिया है। इससे पिछले दो वर्षों से बरसात में खड्डों का बहाव भी अवैध खनन से अपना रास्ता छोड़ उपजाऊ जमीन को बहा रहा है तथा रिहायशी इलाकों में पानी घुस रहा है। सीर खड्ड मंडी व हमीरपुर की सीमा पर होने से आलाधिकारी भी दूसरे जिला का एरिया होने से पल्ला झाड़ लेते हैं और अवैध खनन करने वाले बेखौफ खनन को अंजाम देते हैं । फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों की नींद उड़ गई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि चार ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App