मंगवानी पड़ेगी 15 लाख टन चीनी

दुबई — दुनिया भर में चीनी के सबसे बड़े उपभोक्ता देश भारत को उत्पादन में गिरावट के मद्देनजर इस साल 15 लाख टन चीनी आयात करना पड़ सकता है। भारतीय चीनी कारोबारियों के संगठन ऑल इंडिया सुगर ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल विठलानी ने दुबई चीनी सम्मेलन से कहा कि चीनी कब आयात करनी है, यह सरकार तय करेगी, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि चीनी सत्र 2016-17 में 15 लाख चीनी का आयात करना पड़ सकता है। श्री विठलानी ने कहा कि सरकार मार्च तक चीनी आयात के बारे में निर्णय ले सकती है और अगर इसमें बहुत देर भी हुई तो 15 अप्रैल से ज्यादा देर नहीं होगी। उस समय तक सरकार के पास चीनी उत्पाद और खपत का स्पष्ट पूर्वानुमान होगा। सरकार का चीनी उत्पादन पूर्वानुमान दो करोड़ 25 लाख टन पर बना हुआ है लेकिन खाद्य मंत्रालय जल्द ही स्थिति की समीक्षा करने वाली है। ट्रेड एसोसिएशन अध्यक्ष के अनुसार मौजूदा चीनी सत्र में चीनी उत्पादन दो करोड़ टन के आसपास रहने  और खपत दो करोड़ 45 लाख टन के करीब रहने का अनुमान है।