मंत्री सुधीर शर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष शुरू होते ही शब्दों के तीखे वारों के सिलसिले के साथ-साथ राजनीति की सारी हदें पार हो गई हैं। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सरकार के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक होना भी अपने आप में एक बड़ी घटना है। अपनी दैनिक कार्यक्रम की सूची व फोटो मंत्री सुधीर शर्मा रोजाना अप टू डेट रखते है। सुधीर शर्मा अपने फेसबुक अकाउंट को भी रोजाना आनलाइन होते हैं, लेकिन इसके बावजूद  मंत्री सुधीर शर्मा का अकाउंट हैक हो गया है । यहीं नहीं  उनके अकाउंट से अभद्र टिप्पणी भी की गई, जो कि एक शर्मनाक घटना है। सुधीर शर्मा ने बताया कि उन्हें फोन पर किसी ने जानकारी दी कि उनके अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट पर टिप्पणी की गई है और लोगों से अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है। उन्होंने फेसबुक अकाउंट  देखा तो सच में ऐसा था। इसके बाद उन्होंने छानबीन करवाई तो यूजर की लोकेशन मनाली की आ रही है। गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश सरकार के सीपीएस नीरज भारती का भी फेसबुक पर फेक अकाउंट तैयार कर दिया है इस तरह की घटना से चुनावी वर्ष में कई घटनाएं सामने आ सकती हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतें करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए , ताकि वे दोबारा ऐसी हरकतें न करें।