मणिकर्ण के छाकना में दो घर स्वाह, 25 लाख की संपति स्वाह

By: Feb 3rd, 2017 5:59 pm

LOGO1जरी- मणिकर्ण घाटी के छाकना गांव में वीरवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि आगजनी की भेंट दो घर चढ़ गए हैं। आग लगने का कारण फिलहाल बिजली शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दोनों घर काष्ठकुणी शैली के थे। यह घटना वीरवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को 1 बजे के करीब घटी है। आगजनी में परिवार कुछ भी सामान बचा नहीं पाए हैं। आगजनी ने दो परिवार के सदस्यों को सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर किया है। जैसे ही घर की एक तरफ आग की लप्टें उठी तो परिवार जाग उठा और घर के बाहर आया। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन काष्ठकुणी शैली का मकान होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया गया और आग ने दूसरे घर को भी अपनी आगोश में ले लिया और आंखों के सामने परिवारों ने अपनी पुश्तैनी घर स्वाह होता देखा। गांव सड़क से काफी दूर होने के चलते अग्निशमन वाहन भी नहीं पहुंच पाया। आग को बुझाने के लिए छाकना गांव तथा साथ लगते गांवों के लोगों ने कड़ी मशक्त की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया परंतु अन्य घरों को बचा लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इस आगजनी की घटना में राजस्व विभाग ने लगभग 25 लाख रुपये की संपति राख होने का अनुमान लगाया है। एसडीएम कुल्लू रोहित राठौर ने बताया कि आगजनी में पुंथल पंचायत के छाकना निवासी गोकुल चंद और ओम प्रकाश के घर जल गए हैं। अग्रिपीडि़त परिवारों को प्रशासन की ओर से तहसीलदार भुंतर के माध्यम से लगभग 30 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App