मतदान के बाद पंजाब में सरकारी कामकाज ठप

By: Feb 13th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चार फरवरी को मतदान के बाद से सरकार के गठन तक पंजाब के सरकारी कार्यालयों में कामकाज सामान्य रूप से शुरू होने की संभावना नहीं है। चंडीगढ़ स्थित पंजाब सचिवालय में पिछले दो माह से वीरानी छाई है। राज्य के अधिकांश सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज नहीं हो पा रहा, जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना लोगों ने जिला उपायुक्तों को दी, तो सभी उपायुक्तों ने मतदान ड्यूटी से फारिग सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर जाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन ये कर्मचारी अब तक अपना काम शुरू नहीं कर पाए हैं। सुविधा केंद्रों तथा सरकारी कार्यालयों से लगातार ये शिकायतें मिल रही हैं। पूर्व मंत्री मास्टर मोहनलाल के अनुसार चुनावी सीजन में ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं। यह तो चुनाव आयोग का काम है। लोकतंत्र में ऐसा होता है, लेकिन आम लोगों की समस्या को अधिकारियों से लेकर क्लर्क कोई नहीं समझ रहा। ये सभी सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं और सरकार के गठन से लेकर कामकाज शुरू होने में अप्रैल तक का समय लगेगा। तब तक आम आदमी का काम इसी तरह ठप रहेगा। जिलों के कार्यालयों में लोगों के दस प्रतिशत भी काम नहीं हो पा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App